पेट्रोल डीजल के दामों में वैट कम करने की मांग-रामचरित द्विवेदी

मनेंद्रगढ़ .भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री  रामचरित द्विवेदी ने  प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोलते हुए कहा कि  प्रदेश की भूपेश सरकार महंगाई को लेकर सिर्फ दिखावा कर रही है.जब केंद्र की सरकार ने टैक्स कम करके जनता को डीजल में 10रुपये और पेट्रोल में 5 रुपये का फायदा पहुंचाया है तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी इस पर आगे आकर आम जनता की सुविधा को ख्याल रखते वेट कम करना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि युवा मोर्चा द्वारा  पूरे प्रदेश में पैदल व बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल में 25 परसेंट वैट लागू है.प्रदेश सरकार चाहे तो इसे हटा सकती है ,लेकिन यह सरकार हटाना ही नहीं चाहती है. इस संबंध में मंडल महामंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री कहते हैं नोटिफिकेशन दिखाओ दूसरे प्रदेशों का और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी जल्द वेट कम करना चाहिए.प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने की आपसी लड़ाई के चलते आम जनता को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.आज छत्तीसगढ़ में सीमेंट ,छड़, गिट्टी इन सभी की कीमते आसमान छू रही है.इस पर प्रदेश सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.पिछले वर्ष जब असम का चुनाव था उस समय भी मूल्य इसी तरह बढ़ा था. आज जब उत्तर प्रदेश का चुनाव है तो आज भी छत्तीसगढ़ की इन सब वस्तुओं की कीमते आसमान छू रही है .हमें तो लगता है कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में चंदा देने के लिए यह प्रदेश की सरकार यहां के लोगों को लूट रही है ताकि यह अपने 10 जनपद को खुश कर सके. मंडल महामंत्री ने कहा है कि भाजपा लगातार आने वाले दिनों में इन सब मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

 

रिपोर्टर- मुस्ताक कुरैशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.