वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आराजी लाइन के अंतर्गत राजातालाब स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पन्न हुआ

वाराणसी- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्  राजा तालाब में  बृहद मानसिक  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  गया । उक्त शिविर में स्वास्थ्य संबंधी समस्त शासकीय योजनाओं के स्थल को प्रदर्शित किया गया ।

जिसमें - रक्तचाप, मधुमेह रोग, कुष्ठ रोग, बाल रोग, नेत्र रोग ,महिला रोग परामर्श,मानसिक रोग , तंबाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में समस्त लाभार्थी को परामर्श एवं जांच  तथा दवा वितरण किया गया ।उक्त शिविर में कुल 423 मरीजों ने अपना पंजीकरण करवाया एनसीडी के तहत 189 मरीजो ने अपने रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच कराई जिसमें उक्त रक्तचाप के 16 मरीज पाए गए,  जिसमें आई.एच.सी.आई. के तहत पंजीकरण करके दवा वितरित की गई ।मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के 36 व्यक्तियों का,दंत रोग के 13 मरीज , महिला परामर्श में 46 , नेत्र के 39 , कुष्ठ के 01, तंबाकू निषेध संबंधी परामर्श 45, छय रोग के 6 मरीज पाए गए ।उक्त शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री महेंद्र सिंह पटेल, डॉक्टर पीयूष राय , एसीएमओ डॉ डीपी सिंह, एसीएमओ डॉ नवीन सिंह  अधीक्षक CHC  आराजी लाइन , डॉक्टर अभिषेक सिंह नोडल एन सी डी , डॉ रीति सिंह  महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ ललिता चौहान CVHO , डॉ रविंद्र कुशवाहा मनोचिकित्सक कबीर चौरा , साथ साथ मे डॉ मनोज कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी  एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी एवं सहायक स्टाफ के योगदान से उक्त शिविर का सफल आयोजन संपन्न किया गया।

रिपोर्टर : डी के मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.