आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी द्वारा मिले आदेश के अनुपालन में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का सघन चेकिंग किया

 (बलिया): सर्किल ऑफिसर प्रीति त्रिपाठी ने आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी द्वारा मिले आदेश के अनुपालन में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का सघन चेकिंग किया। सोमवार की देर शाम जांच अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी ने मनियर, बांसडीह सहित केवरा की देशी शराब दुकान की भी जांच की। क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि किसी दुकान में अनियमितता नही पाई गई। साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि सभी शराब दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जाय ताकि अपराधी प्रवृति के लोगों को पकड़ने में आसानी हो। इतना ही नही निर्धारित मूल्य पर ही शराब बिक्री का निर्देश दिया गया।

कहा कि सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष दलबल के साथ अनवरत भ्रमण में रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी दुकानदार उस पार बिहार राज्य में शराब ले जाते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसका लाइसेंस की निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सीओ ने बांसडीह चौराहे पर भी सघन चेकिंग अभियान भी चलवाया। क्षेत्राधिकारी प्रीती त्रिपाठी ने क्षेत्र के सभी पेट्रोलपम्प, ज्वेलरी की दुकानो एव अन्य प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा संचालित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : अर्जुन साह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.