सिद्धार्थ नगर : अभिशप्त भूमि पर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले पुरोधा काका रामराज को किया गया याद : 25 छात्र पुरुस्कृत ।

सिद्धार्थनगर: अभि सप्त मानी जाने वाली भूमि  शिक्षा की ज्योति जलाकर क्षेत्रीय लोगों के मानस पटल पर अमर हो गये काका राम राज सिंह को उनके प्रथम पुण्यतिथि पर लोगों ने श्रद्धा से याद किया।कई लोगों की तो आंखें भर आईं। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

शनिवार को बरगदवा स्थित उनके द्वारा स्थापित शिवाजी इंटर कालेज परिसर में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी राम अशीष पाठक ने कहा कि काका क्षेत्र के शिक्षा पुरुष थे आजीवन अज्ञानता को मिटाने के लिए कृत संकल्पित रहे,इस स्थान पर शिक्षा की अखंड ज्योति जलाकर वह अब अमरत्व को प्राप्त हो गये हैं। जब तक ज्योति जलती रहेगी वह लोगों हृदय में जीवित रहेंगे। भावुक होते हुए पाठक ने कहा 'पंचतत्व का शरीर न किसी का है न किसी का रहेगा, परंतु कर्मयोगी का यश सदैव सूर्य की भांति जगमगाता रहेगा'इस अवसर आयोजित भोज में एक हजार छात्रों ने भोजन किया तथा काका की स्मृति में  25छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण प्रताप सिंह राम केवल यादव प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने सभी आगतो का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर शिव मूर्ति पाठक राम बृक्ष यादव नंद किशोर सिंह विकास कौशिक प्रदीप सिंह सुरेन्द्र श्रीवास्तव रामफेर चौहान व सभी अध्यापक गण व छात्र उपस्थित थे।

रिपोर्टर: सुशील कुमार खेतान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.