प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद आजादी की लड़ाई में यहां के लोगो को जोड़ने रानीश्वर आये थे ।

रानीश्वर : देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद आजादी की लड़ाई में यहां के लोगो को जोड़ने के लिये रानीश्वर आये थे ।उन्होंने यहां के जिला परिषद के डाक बंगला में एक सप्ताह रह कर ईश्वर सिंह के साथ गांवों का सघन दौरा किये थे ।ईश्वर सिंह पंजाब से आकर यहां बस ट्रांसपोर्ट का ब्यबसाय शुरू किये थे ।बताया जाता है कि डा . प्रसाद राष्ट्रपति बनने के बाद सिउड़ी से मसानजोड़ डैम का उद्घाटन करने जाने के क्रम में प्रटोकल तोड़ कर रानीश्वर में अपना बाहन का काफिला रोककर आजादी के लड़ाई का सहयोगी ईश्वर सिंह से भेंट किये थे ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.