विष्णु महायज्ञ की परिक्रमा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति

भदोही,,  ऊँज क्षेत्र के अकोढा में श्री राम कथा चल रहा है... जिसमें विष्णु महायज्ञ, राम कथा एवं रासलीला का आयोजन शुरू हुआ ...जिसमें पधारे क्षेत्र के भक्तजन कथा का आनंद के साथ रासलीला का भी आनंद ले रहे हैं वही भक्तजन यज्ञ की परिक्रमा भी कर रहे हैं । आचार्य धनेश्वर दास महाराज ने बताया कि यज्ञशाला की परिक्रमा करने से एवं एक-एक पग पडने से सभी बाधा नाश हो जाता है तथा तीर्थों का फल प्राप्त होता है यज्ञ में विष्णु महायज्ञ अलग महत्व है।

यज्ञ में शामिल होने से मन चित्र और बुद्धि के दाता विष्णु भगवान हैं विष्णु महायज्ञ की परिक्रमा करने से धनलक्ष्मी पुत्र असाध्य रोग से मुक्ति मिलती है तथा परिक्रमा करने से शरीर के संकट दूर होते हैं,व मनोरथ की पूर्ति होती है क्षेत्र के कई गांव के लोग सुबह शाम परिक्रमा भजन संध्या में दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद त्रिपाठी मुख्य जजमान बृज भूषण त्रिपाठी (ननऊक)इंद्रपाल सिंह पूजा पांडे खुशबू निर्मला प्रीति शुक्ला शोभा सिंहरंजना शुक्ल ग्राम प्रधान दिनेश शुक्ला सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद । रहे.

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.