जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न,पंचायत भवनों में सीसीटीवी एवं पीएस सिस्टम की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गए

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन हेतु व्यवस्था किये जाने एवं निगरानी समितियों को क्रियाशील बनाये रखने के दिए निर्देश

प्रथम किश्त जारी होने केे बाद भी शौचालय का निर्माण कार्य न प्रारम्भ करने वाले लाभार्थिंयों के विरूद्ध नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

पंचायत भवनों में सीसीटीवी एवं पीएस सिस्टम की व्यवस्था किये जाने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकार शिपू गिरि की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शौचालयों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश देते हुए साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रथम किश्त जारी होने के बाद भी शौचालयों का निर्माण न कराने वाले लाभार्थिंयों के विरूद्ध नोटिस जारी की जाये। उन्होंने कहा कि प्रथम किश्त का उपभोग प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद तत्काल दूसरी किश्त भी जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वीकृत सूची को जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ चस्पा करायें जाने का भी निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकरी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में तरल एवं ठोस अपशिष्टों के प्रबंधन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया साथ ही साथ उन्होंने निगरानी समितियों को भी क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है।

उन्होंने ग्रामों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था किये जाने के साथ ही जल निकासी एवं स्वच्छता से सम्बंधित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को शीघ्रता से निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पंचायत भवनों में सीसीटीवी एवं पीएस सिस्टम की व्यवस्था भी सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया है। सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य के सत्यापन कराये जाने के साथ-साथ खण्ड प्रेरकों को शौचालय की क्रियाशीलता के बारे में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छता के सम्बंध में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को जिला स्वच्छता समिति की बैठक में सम्मानित कराये जाने के लिए भी कहा है साथ ही साथ खराब कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में लगे हुए हैण्डपम्पों की क्रियाशीलता की भी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में भी फागिंग इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार सिन्हा सहित जिला स्वच्छता समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : डी के मिश्रा  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.