शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

ब्लॉक संसाधन केंद्र शिकोहाबाद पर ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। ई.एल.सी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही यह कार्यक्रम कराये जा रहे है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को भयमुक्त वातावरण से संपन्न कराने की कवायद जिले में तेज हो गई है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ईवीएम मशीन से वोटिंग को लेकर लोगों में कई भ्रांतियां लगातार फैल रही है लोगों की भ्रांतियां दूर करते हुए उन्हें मतदान विधि से परिचित कराने के लिए बूथों पर मतदान के मॉकड्रिल की व्यवस्था बनाई गई है इसके लिए चुनाव से पहले मतदान केंद्रों पर ईवीएम वीवीपट मशीन पहुंचा कर मतदाताओं से मॉक वोटिंग कराने का बयान जिले में शुरू किया गया है। जिले में अच्छे बैंकिंग के बढ़ाने को देश से यह कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जिससे नागरिक जागरुक होकर मत में अपनी भूमिका अदा करें। विद्यालयों में रंगोली निबंध स्लोगन वाद-विवाद नुक्कड़ नाटक आदि के द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

बुद्धिजीवी पर आज भी मतदान के कर्तव्य के प्रति उदासीन है किसी भी देश का भविष्य उसके नागरिकों पर निर्भर करता है देश का विकास और समाज का स्थान नागरिकों द्वारा परिश्रम से किए गए कार्यों से ही संभव हो पाएगा। मतदाता अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 है जिसकी उम्र 18 वर्ष हो रही है वह मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। यह कार्यक्रम एबीएसए  जितेंद्र सिंह के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में भुवनेश कुमार,श्याम कुमार,उमेश चंद्र, अवनीश कुमार,कौशिक शर्मा, आशीष कुमार,हिन्द वीर सिंह, अवनीश कुमार,विजय कुमार, रोहित कुमार, शुभांगी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : दीपक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.