गुरजोत सिंह सेठी को शाॅल औढाकर सम्मानित करते बिजनौर कमेटी के सदस्य

-गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा के प्रधान व सचिव को किया समान्नित।                    
-बिजनौर जिला गुरुद्वारा कमेटी प्रधान से पंथक मुद्दों पर की चर्चा

देवबंद: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बिजनौर जिला गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सतवंत सिंह सलूजा से भेंट कर पंथक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान बिजनौर कमेटी के ओर से दोनों पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर समान्नित किया गया।                              

बिजनौर के धामपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि सरदार सतवंत सिंह सलूजा के 16 वर्षों से बिजनौर जिला गुरुद्वारा कमेटी का प्रधान बने रहना उनकी निस्वार्थ सेवा व लोकप्रियता को प्रदर्शित करता है। सतवंत सिंह सलूजा ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिख समाज व गुरुनानक नाम लेवा संगत काफी संख्या में लेकिन एकजुटता के अभाव के कारण समाज की ताकत प्रदर्शित नही होती। कहा कि कौम की तरक्की के लिए संगत का एकजुट करना समय की जरूरत है इसके लिए बिजनौर गुरुद्वारा कमेटी का पूरा सहयोग रहेगा। सलूजा व धामपुर गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरचरण सिंह चावला ने सेठ कुलदीप कुमार व गुरजोत सिंह सेठी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर : सोनू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.