डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दिया सांकेतिक धरना

देवबंद: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का अपनी बीस सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर गुरुवार से सुबह दो घंटा कार्य बहिष्कार जारी है।  सोमवार को तल्हेड़ी, कोरवा, चंदेना कोली पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट ने सीएचसी नागल पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।इस दौरान वरिष्ठ फार्मासिस्ट कमल सिंह राणा ने कहा कि वेतन विसंगति, नए पदों का सृजन, प्रभार भत्ता, पदनाम परिवर्तन एवं दवाई लिखने का अधिकार सहित 20 मांगे 16 दिसंबर तक नहीं मानी गई तो 17 दिसंबर से केवल इमरजेंसी एवं पोस्टमार्टम सेवाएं दी जाएगी एवं 20 दिसंबर से पूर्णकालिक कार्य बहिष्कार कर दिया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन होगा।

वरिष्ठ फार्मासिस्ट जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में फार्मासिस्ट के अनेक रिक्त पद है, जिसे तत्काल भरा जाए ताकि बेरोजगार फार्मासिस्ट को रोजगार मिल सके। हेल्थ और वैलनेस सेंटर पर नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जा रही है। इस पद पर कम से कम डिप्लोमा होल्डर की तैनाती की जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान महक सिंह, प्रभात कुमार, जुगल किशोर, सत्यवीर आर्य, अखिल कुमार, खुशनसीब, उदयदीप, यूनिस, विमल कुमार शामिल रहे।

 

रिपोर्टर : मोनू कश्यप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.