स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के 30वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा का हुआ आयोजन।

 गोला / गोरखपुर: देश हित के खातिर न जाने कितने आजादी के बीर मतवालों  ने अपनी कुर्बानी दे भारत माता को आजाद कराने का पुनीत कार्य किया था।आज उन्ही सेनानियों एवं बलिदानियों के संघर्षों की सच्ची कर्तव्यनिष्ठा है, जिसकी बदौलत हम सभी आजादी का जीवन जी रहे है।

उक्त बातें क्षेत्र के डड़वापार चौराहे पर आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व जगेलु प्रसाद गोंड़ की 30 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ मोहसिन खान ने संबोधित करते हुए कहा की  ऐसे ही एक शक्सियत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.जगेलु प्रसाद गोंड़ रहे जिन्होंनो जीवन पर्यन्त आजादी के बीर मतवाले बन भारत माता को आजाद कराने का कार्य किया। आज उनके समर्पण की त्याग के मिसाल  हम सभी उनके पुण्यतिथि पर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं।

बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव ने कहा कि भारत शहीदों का देश है।इनके बलिदान के कारण हम सभी गुलामी की जंजीरों से बाहर निकलकर समाज को दशा एवं दिशा देने का कार्य कर रहे है। 

 वहीं सभा को संबोधित करते हुए काजल निषाद ने कहा कि शहीदो एवं क्रांतिकारियों को श्रद्धाजंलि देना हम सभी का परमधर्म है।  पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अवधेश यादव ने भी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश बिना युवा के देश मे क्रांति एवं परिवर्तन नही आ सकती।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष रामनगीना साहनी ब्रजेश गौतम,शशिकांत दूबे,अभीतोष गिरी, डॉ प्रभुनाथ सोनकर,सुमन पासवान,डॉ सजंय कुमार ,सजंय पहलवान,नंदलाल कन्नौजिया,यशवंत यादव,मिर्जा कादिर बेग,बिंदा सैनी,आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रामअजोर मौर्य व संचालन सीताराम गोंड़ ने किया।   कार्यक्रम के अंत मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र एवं पूर्व जिला सचिव रामलखन गोंड़ ने आये हुये सभी लोगो के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों में अखिलेश यादव,  डॉ फरेश शर्मा,सुरेंद्र मिस्त्री,फयानाथ यादव,निरजंन पहलवान, नरसिंह यादव,अशर्फी यादव ,हरेराम यादव,धर्मराज यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-बिपिन कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.