शिक्षा के गुणवत्ता में खेल का होता अहम योगदान -जनार्दन

शिक्षा के गुणवत्ता में खेल का होता अहम योगदान -जनार्दन

- खेल से होता है, स्वस्थ मस्तिष्क का अनावरण- एस डीएम

गोला/  गोरखपुर: जनपद के दक्षिणांचल स्थित उरूवा कस्बा के कुशलदेइया गांव में पीएच इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित सप्तदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन भाजपा क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ,एसडीएम गोला विनय कुमार पांडेय व तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता ने विद्यालय पर पहुंच कर खेल में प्रतिभागियो को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन के साथ ही विजयी प्रति भागियों को पुरस्कृत किया ।

  खेल कूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ने कहा की जहां देश के विकास में समय के साथ आधुनिक शिक्षा व वेद पद्धति के अध्यन की आवश्यकता तो वही आज के दौर में खेल कूद भी अति आवश्यक है।जिसके माध्यम से देश के युवाओं को रोजगार के साथ ही राष्ट्रीय सम्मान को बढावा देने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए एस डीएम गोला विनय कुमार पांडेय ने कहा की स्वस्थ शिक्षा के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की आवश्यकता होती जिसको सिर्फ खेल के ही माध्यम से पूरा किया जा सकता है ।इस लिए देश के सभी युवाओ को अपनी शारीरिक दक्षता व अपनी रूचि के अनुरूप किसी न किसी खेल में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए जिससे देश को एक मजबुत राष्ट्र बनाने में सहयोग मिल सके ।

वहीं कार्यक्रम को तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता , भाजपा नेता श्याम नारायण दूबे ,थाना अध्यक्ष उरूवा अजय कुमार मौर्य, संत लाल जायसवाल आदि ने भी संबोधित कर खेल प्रति भागियो का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक मनोज उमर ने आये हुए सभी आगंतुको के प्रति आभार प्रकट धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इनसैट -ये रहे विजयी प्रतिभागी

कक्षा एक 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में

  प्रथम स्थान पर अंश यादव, द्वितीय स्थान पर  दिव्यांश यादव एवं

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सलोनी शर्मा एवं द्वितीय स्थान पर तन्नू कुमारी

कक्षा दो 100 मीटर की दौड़ ---'

   बाल वर्ग में प्रथम स्थान पर सत्यम पाठक व द्वितीय स्थान पर अमन गुप्ता

सीनियर वर्ग के बालको में---

     कक्षा 9,10 की 100मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सूरज गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर पर राहुल यादव रहे।

बालिकाओं में कक्षा 09 से श्रेया सिंह ,

बालको में कक्षा 10 के रोज शेख।

कबड्डी में प्रतियोगिता में कक्षा 5,6 की अस्मिता सिंह की टीम ने मैच जीता।

  कार्यक्रम के उपरांत सभी विजेता प्रतिभागियो को आगंतुकतो द्वारा मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया ।

व  निर्णायक मंडल मे संजय और हरिमोहन त्रिपाठी ने भूमिका निभाई।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक सत्यानंद गौड़, विकास वर्मा ,अनामिका सिंह ,पूजा वर्मा ,रोज ,राधिका सिंह , सत्येंद्र गुप्ता ,प्रधानाचार्य जान पीटरसन ,राष्ट्रीय कराटे कोच दीपक साही आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-बिपिन कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.