अवैध कोयले से भरा ट्रक , पुलिस ने किया जब्त

शाहपुर - शाहपुर पुलिस ने अवैध कोयला भरा एक ट्रक मंगलवार की रात ग्राम बरेठा से जब्त करने में सफलता हासिल की है। ट्रक जब्त करने के बाद खनिज विभाग को सूचना दी गई है। जिसमें खनिज निरीक्षक वीके नागवंशी ने बुधवार सुबह शाहपुर थाने पहुंच कर कार्यवाही शुरू की । टीआई शिवनारायण मुकाती ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंगलवार लगभग 11 बजे रात्रि में बरेठा गांव में एक ट्रक में अवैध कोयला भरा हुआ है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रात 11.30 बजे घेराबंदी की। मौके पर ट्रक क्रमांक एमपी-48/एच-0834 खड़ा मिला जिसमें कोयला भरा हुआ था। ड्राइवर उमेश सिंग से जब पूछताछ की तो वह गोलमाल जवाब देने लगा। इस पर अवैध कोयले से भरे ट्रक को पुलिस थाने ले आई। खनिज विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई। टी आई मुकाती ने बताया कि कार्रवाही के समय एडिशनल एसपी  नीरज सोनी उपस्थित थे ।

जप्त ट्रक में भरे अवैध कोयला की कार्यवाही करने शाहपुर थाने पहुँचे खनिज निरीक्षक वीके नागवंसी ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गये ट्रक में करीब 30 टन अवैध कोयले को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2  लाख पचास हजार है. वहीं पकड़े गए ट्रक चालक उमेश सिंग रघुवंशी ने बताया कि ट्रक में  कोयला बगडोना निवासी रवि मर्सकोले ने बगडोना से भरवाया था जो बाबई बेचने के लिये ले जाया जा रहा था ।

संवाददाता : राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.