बजाज शुगर मिल गांगनोली पर किसानों का धरना

बजाज शुगर मिल गांगनोली पर किसानों का धरना

बजाज शुगर मिल का गांगनोली पर भुगतान की मांग को धरना देते किसान  
 किसानों को लिखित आश्वासन देते यूनिट हेड यशराज सिंह

नागल गुरुवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए बजाज शुगर मिल गांगनोली के गेट पर धरना दिया। धरने के करीब दो घंटे बाद चीनी मिल अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर बीते पेराई सत्र का समस्त भुगतान 31 जनवरी 2021 तक किए जाने का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान बजाज शुगर मिल पहुंचे तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना शुरू कर दिया।

संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह ने कहा कि बजाज शुगर मिल द्वारा गन्ना भुगतान न होने से किसान आर्थिक तंगी झेल रहा है तथा मिल मालिक किसानों के रुपयों का अन्य व्यवसायों में उपयोग कर सरकार व किसानों का बेवकूफ बना रहा है। करीब दो घंटे बाद चलें धरना प्रदर्शन के बाद किसानों के बीच पहुंचे यूनिट हेड यशराज सिंह ने किसानों को शीघ्र भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब 2 घंटे चली वार्ता के बाद यूनिट हेड ने बीते सत्र का पूरा भुगतान 31 जनवरी तक किए जाने का लिखित में आश्वासन दिया।  जिस पर किसानों ने सहमति जताते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस दौरान मेनपाल सिंह, मोहसिन, नवाब सिंह, समय सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, प्रवीण चौधरी, संदीप धीमान, शिवम कश्यप, सुमित शर्मा, संजय कुमार, सतीश कुमार, शुभम गुर्जर, सतपाल, अर्जुन सिंह, रजत सैनी आदि रहे।

 

रिपोर्टर : मोनू कश्यप

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.