आयुर्वेद का सार , स्वास्थ्य के साथ धन का विस्तार

प्रयागराज : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां एक ओर मनुष्य अपने स्वास्थ्य के लिए हितकारी आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली से दूर होता हुआ एलोपैथ की गिरफ्त में जा पहुंचा है वहीं आयुर्वेद से मिलने वाले लाभों से मनुष्य आज भी अनभिज्ञ है इसी क्रम में डायबिटीज फ्री भारत मिशन के तहत राजस्थान के प्रमुख आयुर्वेद के शोधकर्ता श्री टी पी तिवारी के सानिध्य में एक समारोह का संचालन शंकर लाल स्मृति भवन निकट सिविल लाइंस बस अड्डा में आयोजित हुआ .

इस दौरान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तारा प्रकाश तिवारी ने बताया की हमारे देश में बीमारियों का मेला लगता जा रहा है , यही कारण है कि घर की कमाई का एक मोटा हिस्सा बीमारियों के इलाज दवाई और जांचों में चला जाता है ॰ जिसके बावजूद भी हम अपने मन मुताबिक अपना जीवन यापन नहीं कर सकते हैं इन सब को देखते हुए हम सभी ने डायबिटीज फ्री भारत मिशन का आयोजन किया है इसमें डायबिटीज थायराइड एवं अस्थमा जैसी तमाम इलाज बीमारियों को जड़ से खत्म करने की व्यवस्था है कार्यक्रम में बृजेश मौर्य, सन्नी सिंह जग्गी,दीपिका सिंह,कमलेश मौर्य, जगदीश पटेल, अजीत कुमार,जेपी शर्मा,अनिल कुमार विश्वकर्मा,बबिता शर्मा,नीलम मिश्रा,महेश विश्वकर्मा, उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : डी के मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.