खेल और जीवन दोनों में अनुशासन बेहद जरूरीः मनोज डब्लू

धानापुर: क्षेत्र के धरांव गांव में रविवार को शमीम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने उद्घाटन मैच खेल रहे टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि खेल मैदान व जीवन दोनों पर अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। यदि आप सभी संगठित होकर टीम भावना से खेलते हैं तो मजबूती प्रतिद्वंदी को भी मात दे सकते हैं खेल एकता की ताकत का संदेश देता है। यदि हम सभी को अपने जीवन में सफल होना है इस संदेश को संकल्प के रूप में हम धारण करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ताकत बढ़ती है। साथ ही हम सभी दिमागी रूप से भी चुस्त दुरूस्त रहते हैं। पढ़ने-लिखने वाले विद्यार्थियों को तरह-तरह के खेल गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए, ताकि पढ़ाई के दबाव में वह अवसाद से ग्रसित न होने पाएं। वहीं हर उम्र के लोगों के लिए खेलकूद फिटनेस का मूल मंत्र है। गांव के खेलों से पुराना नाता रहा है। इतिहास उठाकर देखें तो देश को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ख्याति दिलाने वाले पहलवान हो या एथलीट या फिर क्रिकेटर इनका नाता गांव का माटी से जरूर रहा है। ऐसे में संसाधनविहीन इलाकों में ऐसी प्रतियोगिताएं उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच और मौका है। उन्होंने सपा की सरकार बनने पर सैयदराजा में हास्टलयुक्त खेल स्टेडियम के निर्माण के साथ ही चंदौली के प्रतिभाव खिलाड़ियों को अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। कहा कि सपा नौजवानों, किसानों के साथ-साथ खिलाड़ियों का सम्मान करती है। इसके पूर्व उद्घाटन मैच धानापुर और दीयां की टीम के बीच खेला गया, जिसमें धानापुर की टीम पांच विकेट से मैच को अपने नाम करने में सफल रही। इस अवसर पर सरफराज, अंसार, प्यारे, वहीदुल्ला खान, शमशाद खान, राजू खान, विक्की खान आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता: सुमित कुमार सिंह
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.