दो शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद, आमला पुलिस की कार्यवाही

बेतुल : 1.घटना दिनाँक 27/11/2021 को फरियादी मुकेश डढ़ारिया पिता कालूराम डढ़ारिया उम्र 47 साल नि. ग्राम जीराढ़ाना थाना आमला जिला बैतूल ने रिपोर्ट किया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल क्रमाँक MP48MU8501 स्पेलेण्डर को आँगन मे लाक करके खड़ी कर दिया था दूसरे दिन सुबह 06.00 बजे उठकर देखा तो मोटरसाइकिल नही मिली । दर्यादिनी रात मे कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे 868/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

2.घटना दिनाँक 16/12/2021 को फरियादी संतोष राठौर पिता महादेव राठौरउम्र 51 साल नि. वार्ड क्र. 01 सोनी मोहल्ला आमला ने रिपोर्ट किया कि उसने दिनाँक 09/12/21 को अपनी मोटरसाइकिल क्रमाँक MP48MH7352 हीरो स्पेलेण्डर प्रो को शाम 05.00 बजे करीब लाक करके आँगन मे खड़ी कर दिया था दूसरे दिन सुबह 07.00 बजे देखा तो मोटरसाइकिल नही थी। दर्याख्नी रात मे कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे 928/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गई मोटरसाइकिलें बरामद करने के निर्देश दिये गये। सबब  पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल  नीरज सोनी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना आमला की टीम को वाहन चोरों की पतासाजी मे लगाया गया। जो विवेचना टीम द्वारा टेक्निकल माध्यमों से तथा मुखबिरों के माध्यम से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मोटरसाइकिलों की सतत पतासाजी कर साक्य्स एकत्र किये गये। बाद साक्य्  के आधार पर आरोपीगण विशाल उर्फ चिंटू पिता कालूराम नागले उम्र 19 साल नि. ग्राम हसलपुर एवं आयुश उर्फ विवेक पिता प्रताप बेले उम्र 19 साल नि. हसलपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। जो शुरूआत मे गुमराह करते रहे किन्तु जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार बताया कि उनके निजी शौक पूरा करने के लिये दोनों मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने के लिये मौका नही मिलने के कारण आरोपी विशाल उर्फ चिन्टू के मकान के पीछे के कमरे मे छिपाकर रखना बताया। उक्त सूचना के आधार पर हसलपुर स्थित विशाल उर्फ चिन्टू के मकान से चोरी गई दोनो मोटरसाइकिल कीमती करीबन 85000/- रूपये का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली । आरोपीगण उक्त विशाल उर्फ चिन्टू एवं आयूष उर्फ विवेक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे  थाना प्रभारी आमला निरी. संतोष पन्रेया, उनि. बसंत अहके, उनि. पवन कुमरे पुलिस चौकी खेड़ी, सउनि. पंचमसिंह , प्रआर. चन्र्यकिशोर रघुवंशी पुलिस चौकी खेड़ी, प्रआर. दिलीप झरबड़े, प्रआर. बसंत उइके, प्रआर. मनोज डेहरिया, आर. बलदेव धुर्वे, आर. नितेश लोखण्डे, आर. राजेन्र्त धाड़से (सायबर सेल), आर. दिपेन्र्र सिंह (सायबर सेल), आर. रामकिशन नागोतिया, आर. रोहित कुशवाह की भूमिका रही।

रिपोर्टर : सुमित महतकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.