वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन पूर्व मुखिया दिनेश पासवान की अध्यक्षता में किया गया

समस्तीपुर - वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के सारी पंचायत भवन पर नाबार्ड द्वारा प्रबंधित वित्तीय समावेशन कोष के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मथुरापुर शाखा के तत्वावधान में विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन पूर्व मुखिया दिनेश पासवान की अध्यक्षता में की गई। शिविर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, मथुरापुर शाखा के सहायक प्रबंधक खुशबू कुमारी ने बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर विस्तार से प्रकाश डाली। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने  जिम्मेदार बने, होशियार बने, समझदार बने का नारा देते हुए कहा कि फ्रॉड कॉल आने पर अपना ओटीपी शेयर नहीं करें तथा एटीएम का पिन भी किसी को नहीं बतावें। जिससे कि आपके खाते की राशि सुरक्षित रह सके। निदेशक श्री कुमार ने श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनवाने हेतु नि: शुल्क निबंधन कराने तथा 60 वर्ष के ऊपर वाले को जीवन प्रमाणीकरण कराने का अपील किया।

दिव्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के सचिव महेश कुमार ने बैंकिंग योजना का लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मां धनमा ज्योति जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया। मौके पर समाजसेवी जटाधारी राय, रामचंद्र पासवान, वीणा देवी, शांति देवी, कृष्णा देवी, सौरभ कुमार, ममता देवी, अर्जुन सहनी, कलाधर झा आदि थे।.      

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.