चतरा: 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता देहरादून में चतरा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों की हुई जीत

चतरा: 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता देहरादून में चतरा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीता 17 मेडल इसी के साथ झारखंड रहा तीसरे स्थान पर। उत्तराखंड के देहरादून जिले में 12वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 19 एवं 20 दिसम्बर 2021 को आयोजित हुई जिसमें झारखंड राज्य के चतरा जिले से 29 सदस्यी टीम ने भाग लिया इस टीम में 21 खिलाड़ी के साथ 2 कोच एवं 2 मैनेजर के साथ 3 रेफरी एवं झारखंड टीम के प्रतिनिधित्व कर रहे विकाश कुमार केशरी साथ में थे।

ज्ञात हो कि इस आयोजन में पूरे भारत देश से 500 से ज्यादा खिलाड़ियों में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर उत्तराखंड दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश वहीं तीसरे स्थान पर झारखंड की टीम रहीं। बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता- मन्नु कुमारी,गरिमा मिश्रा, रिद्धिमा मिश्रा, रजत पदक विजेता- निधि कुमारी, पलक राज कांस्य पदक विजेता-  दीपज्योति,पूजा कुमारी,ज्योति कुमारी, कोच सुनीता कुमारी एवं मैनेजर देवानंद कुमार साथ गए। बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता- शुभम कुमार सिंह,प्रिंस कुमार सिंह,अरविंद कुमार जायसवाल। रजत पदक विजेता- सम्राट सिंह,सक्षम राज,पवन कुमार,यशांक कुमार,विशाल कुमार।
कांस्य पदक विजेता- सुमित कुमार।

बालक वर्ग के कोच अमर कुमार मैनेजर मो.हेलाल अख्तर एवं जयकिशन अग्रवाल साथ गए साथ हीं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने एवं निर्णायक/रेफरी में चतरा जिले से सूरज कुमार,सूर्यप्रकाश सिन्हा एवं मुकेश राम मौजूद होकर अहम भूमिका निभाई उपरोक्त सभी खिलाड़ियों,कोच मैनेजर,रेफरी की अगुवाई चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विकाश कुमार केशरी ने साथ में रहकर की।

खिलाड़ियों के चतरा पहुँचने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश सर ने अपने कार्यालय में सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया साथ ही मेडल प्रमाण पत्र देकर हौशला अफ़जाई करते हुए जिला राज्य एवं देश का नाम रौशन करने की बात कही।

इस खुशी के अवसर पर चतरा जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो एवं  चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक मुकेश साह,अध्यक्ष मो.जमालुद्दीन, सचिव विकाश कुमार केशरी, सह सचिव संजीत कुमार मिश्रा, विशिष्ट सदस्य गुड्डू सोनी,जुगल कुमार, अभिभावक सुखदेव साहू,शैलेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश वर्मा,प्रेम कुमार,वर्मा,रामजी मिश्रा,जयंती देवी,आलोक केशरी,अजित कुमार सिन्हा ने 17 मेडल जीत कर तीसरे स्थान पर रही इस टीम को शुभकामनाएं बधाई दी।

Reporter : Lucky

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.