जुआ , सटटा, कच्ची शराब, अवैध तमंचे सहित विभिन्न मामलो में पुलिस ने लगभग एक दर्जन अपराधियों को भेजा जेल।

देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत देवबंद पुलिस ने शनिवार को विभिन्न मामलो में लगभग एक दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नौशाद पुत्र इकबाल, नौशाद पुत्र नफीस उर्फ मची, शमीम पुत्र यासीन उर्फ मीनू व असलम पुत्र शानू निवासीगण मौहल्ला टपरी को पूर्व चैयरमेन इनाम के मकान की गली के पास स्थित खण्डहरनुमा कमरे से जुआ खेलते हुऐ गिरफ्तार किया। पुलिस सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
वही, पुलिस ने सुमित पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम बीबीपुर को राजबाहे की पुलिस सांपला रोड से 250 ग्राम सुल्फा तथा संजीत पुत्र हरज्ञान निवासी बीबीपुर को 30 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस ने संदीप पुत्र कांटा निवासी ग्राम करंजाली को रिजवान के आम के बाग के निकट से 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, पुलिस उधर पुलिस ने गौरव पुत्र ऋषिपाल निवासी बाल्मीकि बस्ती को जटौला दामोदर पुर मार्ग से 12 बोर के अवैध तमंचे व दो कारतूसो के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने सटटे की खाईबाडी करते हुए मौहल्ला टपरी से सईद पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला पठानपुरा मजाहिर पुत्र जाहिद हसन निवासी मौहल्ला अब्दुल हक को 450 रूपये की नगदी व सटटे की पर्चियों सहित गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्टर : मोनू कश्यप
No Previous Comments found.