मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल को नियन्त्रित करता है ड्रैगन फ्रूट

सुल्तानपुर :  मधुमेह और कोलेस्ट्रॉल को नियन्त्रित करता है ड्रैगन फ्रूट-डॉ  एस पी पाठक-ड्रैगन फ्रूट जेली,जैम,भूटी  क्रीम के तौर पर फ़ेस पैक तैयार किया जाता है इसके साथ ही इसमे एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्र पायी जाती है जो कई  सारे रोगों से लड़ने मे मदद करती है ,इस फल के सेवन से मधुमेह नियन्त्रित होता है और शरीर मे बढा हुआ कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है जोकि हृदय रोगों  से लड़ने मे हथियार का काम करता है,उपरोक्त बाते  नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा मुसाफिरखान के पूरे प्रेमशाह मे आयोजित कृषक क्लब के मीट विद एक्सपर्ट कार्यक्रम मे कही ,

इसी क्रम मे डॉ  ने कहा कि इसका पौध तैयार करने का दो तरीका है एक बीज के द्वारा दूसरा अन्य पौधे की शाखा पर कलम के द्वारा भी तैयार किया जा सकता है ,एक एकड मे लगभग 1700 पौधे लग सकते है प्रति एकड पाँच से तीन टन  उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है,ड्रैगन  फ्रूट एक सीजन  मे तीन से चार बार फल देता है,इसके उत्पादन से प्रति एकड लगभग 6 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त की जा सकती है ,कार्यक्रम को पशुपालन विभाग के डॉ  विवेक ने भी सम्बोधित किया,कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा की कृषक क्लब से जुडे किसानो को खेती जुड़ी सारा तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान गाँव  मे ही प्रदान किया जाता है,जिससे किसनो की आमदनी मे बढ़ोत्तरी हो रही है ,कृषक क्लब से जुडे  कई  किसानो को जिला और प्रदेश स्तर पर उन्नति खेती के लिए सम्मानित भी किया गया है ,कार्यक्रम मे मिथिलेश,सुमित्रा,हरि प्रसाद,रवि पांडेय,सती धर  द्विवेदी,अर्जुन  कुमार यादव,रितिक पांडेय,सत्यम तिवारी,गोमती प्रसाद सहित कई  किसान उपस्थित रहे ।

 

रिपोर्टर  :  मनोज पाण्डेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.