नर्मदा नदी के सानिध्य में 100 से ज्यादा लोगों ने योग प्राणायाम और मेडिटेशन में सहभागी बनकर स्वस्थ जीवन के लिए संदेशा दिया

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के  भागरूप पांच दिवसीय शुरू किए गए नदी उत्सव के राज्यव्यापी उत्सव में नर्मदा नदी के सानिध्य में तीसरे दिन गरुड़ेश्वर महादेव मंदिर के पास रमत गमत युवा और सांस्कृतिक प्रवृत्ति विभाग और करजन जरासय योजना सिंचाई विभाग के  सहयोग से करजन डैम के कार्यपालक इंजीनियर एस एम पटेल / जिला युवा विकास अधिकारी पी ए हाथलिया / जिला शिक्षण निरीक्षक डी बी पटेल /  मददनिश इंजीनियर हितेश भाई वसावा / सहित स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति में नदी उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 नर्मदा नदी के सानिध्य में महादेव मंदिर के पास राजपिपला स्पोर्ट स्कूल अम्बुभाई पुरानी स्कूल / गरूदेश्वर रोशनी स्कूल / नर्मदा परिक्रमा वासी / ग्रामजनो सहित अंदाजीत 100 से ज्यादा लोगो ने योग प्रानायाम ओर मेडिटेशन में भाग लेकर शरीर को तंदुरस्त रखने / मनको स्वस्थ रखने विविध योग करके स्वस्थ जीवन के लिए संदेशा दिया

 नर्मदा जिले के योग और कोच ध्वलभाई पटेल ने बात करते हुए बताया कि योग और प्राणायाम नियमित तरीके से  किया जाए तो जीवन स्वस्थ और तंदुरुस्त बना रहता है योग और प्राणायाम करके अनेक रोगों  से बचा जा सकता है कोरोना जैसी महामारी मे भी योग से शरीर की तंदुरुस्ती रख सकते है आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नदी उत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है ऐसे में हम सब तमाम नदियों का जतन करें और आने वाली पेढ़ियों को अर्पण करके  समाज का दायित्व निभाने के लिए उन्होंने बताया था

रिपोर्टर : वसीम मेमन
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.