जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बेतूल द्वारा ब्लॉक स्तरीय 26 से 27 तारीख दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खिलाड़ी खेल भावना से खेले-: जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बेतूल द्वारा ब्लॉक स्तरीय 26 से 27 तारीख दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन आमला ब्लाक के हर्निया ग्राम में किया गया जिसमें मुख्य रुप से नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी के के उरमालिया विशेष रुप  धनंजय सिंह ठाकुर व क्षेत्रीय युवा मंडलों के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के छाया प्रति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया इन कार्यक्रमों कार्यक्रमों के माध्यम से भारत सरकार द्वारा प्राचीन खेल जो हमारे विलुप्त होते जा रहे ऐसे खेलों को लेकर के नेहरू युवा केंद्र पहले ब्लॉक स्तर पर फिर से जिले स्तर पर आयोजित करेगा जिससे कि वह इन प्रतिभाओं की खोज कर सकें इस कार्यक्रम में गोला फेक भाला फेंक रस्साकशी वह कबड्डी खेल का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में युवाओं ने उसने अपनी सहभागिता की इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले आज भारत सरकार द्वारा या पहल निश्चित तौर पर सराहनीय योग्य है।

जोकि ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के प्रतिभा अपने प्रतिभा निखार सकती है  गोला मे प्रथम  निलेश ,भाला मे प्रथम  लोकेश , रस्सा कसी मे प्रथम   आदश  क्लब  टाई रही , कबड्डी  मे प्रथम जीएच कॉलेज टीम बैतूल द्वितीय स्थान बजरंग युवा क्लब बैतूल ने प्राप्त किया विजेता टीम को पुरस्कार कुल टिमो (24) ने सहभागिता  की विजेता टीमों को टी शर्ट सील्ड प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया साथी इस अवसर पर दीपक साहू ,डालेन्द्र वाग्रदे, सृष्टि देशमुख, अनुज साहू देवी राम साहू नेतराम साहू चंद्रशेखर यादव मुकुंद साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय युवा मंडल महिला मंडल ने सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन दिपक साहू ने किया वह आभार  युवा मंडल अध्यक्ष पवन साहू ने व्यक्त किया।

रिपोर्टर :  सुमित महतकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.