सरवाँ का पंचायत सरकार भवन महज 3 वर्ष में ही हुआ जर्जर में तब्दील , रखवाली करने वालो को नही मिला उनका मेहनताना।।

गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड अंतर्गत सरवाँ पंचायत  में बने पंचायत सरकार भवन का बने हुए मात्र 3 वर्ष ही हुए है और भवन जर्जर अवस्था मे तब्दील हो गयी है खिड़कियों को तहस नहस कर दिया गया साथ ही न बिजली है न पानी इस प्रकार सरकार या यूं कहें कि आम जनता की पैसे की बर्बादी की जा रही है कुछ वर्षों से देखभाल कर रहे सुरेश यादव बताते हैं कि जब से कहूदाग पंचायत भवन में चोरी हुआ तब से हमलोग को उस समय के वर्तमान मुखिया सबनम आरा के द्वारा हमलोगों को मानदेय देने के लिए कहकर रखा गया था लेकिन हमलोग को मानदेय नही मिला हालांकि हमलोग की रखवाली की वजह से आज जो कुछ भी समान बचा हुआ है सुरक्षित है नही तो सारा सामान चोरी हो गया होता कुछ ही दिनों असमजिज तत्व के लोगो के द्वारा पत्थर से खिड़की तोर दी गयी आशंका जताई जाती है अगर समय पर रखवाली नही करते तो लाखों रुपये के समान चोरी हो जाते । वर्तमान मुखिया रजिया देवी ने शपथ तो ले लिया है लेकिन अभी भवन को देखने के लिए नही आयी है ।

 रिपोर्टर :  श्यामदेव मांझी / राहुल नयन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.