अम्बेडकरनगर-चैन स्नैचिंग का सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने महिलाओं समेत 6 को भेजा जेल

(टांडा )कोतवाली पुलिस को चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतर्जनपदीय गैंग को पकड़ने में सफलता मिली पुलिस ने 5 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को भेजा जेल टांडा पुलिस को चैन स्नैचिंग की सफलता मिलने पर उच्च अधिकारियों ने टांडा प्रभारी निरीक्षक की पीठ थपथपाई है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक टांडा विजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक वंदना अग्रहरि को छिनैती चैन स्नैचिंग चोरी की घटनाओं की रोक-थाम के लिए निर्देश दिया गया था। जिसपर लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाकर व सूचनाएं संकलित की जा रही थी  इसी बीच पुलिस को एक चैन स्नैचिंग की सूचना मिली जिसमे वादिनी सफीना खान पत्नी फाकिर बेग नि० मुबारकपुर चिन्तौरा थाना कोतवाली टाण्डा में 05 अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा कराया गया था जिसके सम्बन्ध में कुछ महिलाओं पर शंका होने पर पुलिस द्वारा तलाश जारी की गई और उसी दिन महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें बिंदु पत्नीलालबाबू R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, आरती पत्नी आनन्द हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, मीतू पत्नी राकेश हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर,  गीता पत्नी जितेन्द्र हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, मीरा पत्नी रामू हरिजन R/O बड़हलगंज PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, भोला यादव पुत्र त्रिवेणी यादव R/O साहडौली PS बड़हलगंज जनपद गोरखपुर बताए जाते है जिनकी जामा तलाशी लेने पर एक अदद चैन टूटी हुई पीली धातु की, एक अदद छोटी चाकू, 02 अदद टप्स पीली धातु की, 01 अदद लॉकेट पीली धातु की जिसमे माला मोतीदार सफेद लाल, दो अदद टप्स पीली धातु की, 03 सेट अदद छल्ले पीली धातु की, एक कान की लड़ी पीली धातु की व 05 अदद पायल सफेद धातु की, नगद 2350/- रुपए व एक अदद बोलेरो वाहन UP53T9864 बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस गैंग के सरगना बिंदु ने पूछ ताछ पुलिस को बताया कि हम लोगों का एक अन्तर जनपदीय गैंग है जो अलग-अलग कई जनपदों में जाकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों, मेलों मे व राह चलती महिलाओं व टैम्पो मे बैठी महिलाओं व दुकानो में चोरी व चैन कटिंग जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं और अलग जनपदों मे इसे बेच कर भारी भरकम पैसा कमाते हैं। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल बृजेन्द्र शर्मा,म0उ0नि0 वंदना अग्रहरि,म०का0 अनीता वर्मा,म0का0 रजनी, का० अरविन्द कुमार,का0 विनय यादव रहे । चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश करने में सफलता पाए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा,व उप निरीक्षक वंदना अग्रहरी समेत पुलिस टीम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

 

रिपोर्टर: ह्रदय नारायण उपाध्याय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.