आत्महत्या की धमकी पर प्रशासन झुका दी 5 दिन की मोहलत।

अयोध्या :   निर्माणाधीन अयोध्या रायबरेली मार्ग के बॉर्डर के पास स्थित हलियापुर कस्बे के रोड के दोनों तरफ स्थित मकान जो फोरलेन में जा रहे हैं कस्बा निवासी व्यापारी राधेश्याम गुप्ता की आपत्ति है कि मुझे मुआवजा नहीं मिला है इसलिए उन्होंने मकान नहीं तोड़ा था जिस के संबंध में राधेश्याम पुत्र राम शंकर द्वारा हाईकोर्ट में मुआवजे को लेकर केस भी किया है प्रशासन द्वारा आज सुबह 11:00 बजे पोकलैंड जेसीबी मशीन लेकर हलियापुर कस्बे में पहुंचे तो व्यापारियों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा राधेश्याम पुत्र राम शंकर जिनका हलियापुर कस्बे रोड के बगल मकान है उसी में उनका बड़ा परिवार रहता है तथा मिष्ठान की दुकान भी है दो मंजिल मकान है अपनी  मिठाई दुकान से ही पूरे परिवार की जीविका

चलाते हैं उनका आरोप है कि इतने बड़े मकान का प्रशासन मात्र ₹400000 चार लाख देने की बात कर रहा है वह भी अभी उनके खाते में पैसा नहीं आया है आज जब एसडीएम संजीव यादव सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी व हलियापुर एसओ केपी बर्मा मय हमराही पुलिस फोर्स तोड़ू दस्ता के साथ जब राधेश्याम गुप्ता के मकान के पास पहुंचा तो राधेश्याम उनके परिवार विरोध पर उतर आए और उन्होंने कहा मेरा मकान तोड़ो मैं अभी आत्महत्या कर लूंगा जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा मकान नहीं तोड़ने दूंगा घर में महिलाएं व बच्चे अपनी जान देने पर उतर आएं जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा एसडीएम से अनुनय विनय करने पर एसडीएम ने 5 दिन की मोहलत राधेश्याम को दिया है कि 5 दिन के अंदर अपना मकान स्वयं से तोड़लें अंदर रखे सामान हटाकर खाली कर दें अन्यथा तोड़ू दस्ते के द्वारा डिम्नेशन कर दिया जाएगा जिस पर लिखित में राधेश्याम ने लिख कर दिया 5 दिन में मकान हम खाली कर देंगे और पोकलैंड जेसीबी के साथ एसडीएम प्रशासन व टीम को वापस बैरन लौटना पड़ा तो वहीं हलियापुर में ही मकान तोड़ने में एक बड़ी चूक एक बड़ा हादसा होते-होते टला उक्त प्रशासन की टीम के द्वारा बहुत बड़ी चूक  हुई हलियापुर निवासी दीपक कुमार सिंह भरत कुमार सिंह पुत्र गंण स्वर्गीय विनयसिंह का शिव मंदिर के बगल हलियापुर कस्बे में मकान है उनका कहना है कि निशानदेही पहले से जो रोड निर्माणाधीन कंपनी व प्रशासन की टीम के इंजीनियरों व लेख पाल आदि के द्वारा लगाई गई थी अब अचानक आज प्रशासन के द्वारा डेढ़ मीटर  निशानदेही कर  मकान को तोड़ दियाइनका आरोप है कि जब पहले से निशान लगा था उस निशान से और डेढ़ मीटर  उससे अधिक  लेना था तो मुझे पहले से अवगत कराते तो मैं स्वयं से अपना मकान तोड़ता और नुकसान हमारा ज्यादा नहीं होता तोडदस्ते द्वारा एक बड़ी चूक सामने आई है मकान के अंदर डाली सिंह पत्नी भारत कुमार वा इन का एक एक छोटा पुत्र मयंक घर के अंदर में ही था जिसे तोड़ू दस्ते की टीम के द्वारा अंदर जाकर चेक नहीं किया मकान पूरी तरह से छत सहित गिर गई पूरी बिल्डिंग पीछे की भी हिल गई अचानक ऐसो हलियापुर की निगाह गई कि घर में दूसरी मंजिल पर कोई है आनन-फानन जेसीबी रुकवा कर उन लोगों को घर से निकलवाया गया एक बड़ा हादसा होते-होते बचा  टीम द्वारा एक बड़ी ही लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।

रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.