ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन _हमारे बच्चे उत्सव संपन्न

सेमरियावां:  बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के समन्वय से बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंकिय दक्षता प्राप्त करने हेतु गुरुवार को ब्लॉक सभागार सेमरियावां एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन ,हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने किया। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी,सीडीपीओ, नोडल शिक्षक संकुल,डायट मेंटर ,नोडल अध्यापक,आंगनबाड़ी कार्य,एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने  बुनियादी साक्षरता हेतु लक्षित आयु वर्ग 3 से 8 को निर्धारित  अधिगम स्तर की संप्राप्ति के उद्देश्य के बारे में चर्चा की।जनसमुदाय को पूर्व प्राथमिक से जोड़ने हेतु शिक्षकों और आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों नामांकन एवं नियमित उपस्थित बढ़ोत्तरी हेतु प्रेरित किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह ने प्रतिभागियों से   कहा की निपुण भारत के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत कक्षा एक ,दो और तीन के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से तीन से छः आयु वर्ग के बच्चों को गतिविधि के आधार पर आवश्यक दक्षताओं से पूर्ण किया जाना है

इस उत्सव में   जिला समन्वयक एमडीएम डीपी चंद,जिला समन्वयक समुदाय रजनीश वैद्य,डायट मेंटर मो अरमान,नोडल संकुल शिक्षक जफीर अली करखी,अब्दुर्रहीम,शमीम अहमद, मनोज कुमार अनिल,लक्ष्मी नारायण एआरपी, अंजली पांडेय,उर्मिला सिंह,सुहेल अहमद,इरफान खान,सुरजन गोंड,खुर्शीद अहमद,सुशील शर्मा आदि ने प्रतिभागियों को  जानकारी प्रदान की।

रिपोर्टर : मो . नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.