नागरबस्ती किसान भवन पर नाबार्ड द्वारा प्रबंधित वित्तीय समावेशन कोष के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया गया

वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के नागरबस्ती किसान भवन पर नाबार्ड द्वारा प्रबंधित वित्तीय समावेशन कोष के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, नागरबस्ती शाखा के तत्वावधान में विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हांसा पंचायत के मुखिया तेज नारायण चौधरी की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने बैंकिंग योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमलोगों से अपील किया। कार्यक्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय के वित्तीय साक्षरता प्रभारी सुजीत कुमार झा ने सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर विस्तृत जानकारी दिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, नागरबस्ती शाखा के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने आमलोगों को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक किसी से ओटीपी, एटीएम एवं पासवर्ड नहीं मांगता है। ऐसे फ्राॅड काॅल से सावधान रहें।

उन्होंने समाज के हर लोगों को धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताएं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार ने ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र में नाबार्ड कि योजनाओं पर चर्चा किया तथा बैंकों द्वारा चलाई जा रहे योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सीआरपी संजय कुमार, बैंक मित्र मनिता कुमारी, सीएसपी संचालक मुकेश कुमार साह, मो. गुलाब अंसारी, सत्य नारायण पुर्वे, शमीना खातुन, शबाना खातुन, वीणा देवी, लीला देवी एवं सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.