पलामू पुलिस ने किया लगभग *700 ऑटो चालक को मफलर एवं ऊनी *ग्लब्स का वितरण

पलामू एस पी चंदन सिन्हा कि अनोखीपहल के तहत पलामू पुलिस ने किया लगभग *700 ऑटो चालक को मफलर एवं ऊनी *ग्लब्स का वितरण

1. पुलिस से मफलर/ग्लब्स पाकर ऑटो चालक थे उत्साहित
2. पुलिस अधीक्षक ने मिठाई का पैकेट देकर कार्यक्रम में घोली मिठास
3. पुलिस अधीक्षक ने चालकों से पूछा कि क्यों लाइसेंस नहीं बनवाते चालक
4. चालकों ने बताया कि दलाल मांगते हैं काफी पैसा
साथ ही सरकारी प्रक्रिया में वे लोग उलझ जाते हैं
5. पुलिस अधीक्षक ने आगाह किया कि बिना लाइसेंस चलाने के निम्न दुष्परिणाम हो सकते हैं--
-- पहला कि यह गैरकानूनी है
-- बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 5000 का जुर्माना है, जिसे देने में गरीब चालकों की जान निकल जाती है
-- अगर बिना लाइसेंस के चालक से धक्का लग जाये, तो केस के ट्रायल के बाद न्यायालय भारी दंड देता है
-- बिना लाइसेंस के चालको के विरुद्ध धक्का लगाने पर भारतीय दंड संहिता(IPC) के ज्यादा गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज होती है।
6. इसलिए पुलिस अधीक्षक ने हर हालत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेने का अनुरोध किया।
7. पुलिस अधीक्षक लगवाएंगे ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए विशेष कैम्प
8. पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि किसी ऑटो चालक को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए नहीं लगानी होगी DTO ऑफिस के चक्कर, किसी दलाल को बीच में नहीं आने देंगे, कोई रिश्वत नहीं ले सकेगा
9. ऑटो चालकों को लाइसेंस बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दिलवाएंगे पुलिस अधीक्षक, इस कार्य में समाजसेवियों का मिल रहा है पलामू पुलिस को सहयोग
10. किसी ऑटो चालक से एक पैसा भी रंगदारी नहीं ले पायेगा कोई गुंडा, पुलिस अधीक्षक ने किया वादा
11. रेलवे स्टेशन के चालको को भी सहयोग का पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
12. ऑटो चालकों की समस्याओं एवं ट्रैफिक जाम की समस्याओं के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक करेंगे उपायुक्त, नगर निगम,ऑटो

चालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र बैठक

कार्यक्रम स्थल पर कोविड टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कैम्प का भी आयोजन किया था ,मौके पर शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा समेत कई पुलिस पदाधिकारी सक्रिय दिखे ।

 

रिपोर्टर :  मिथिलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.