कचरा प्रबंधन के तहत खरीदी गई उपकरणों का नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है दुरूपयोग

बगहा  / बिहार के बेतिया जिला के बगहा का हैं जहां बगहा नगर परिषद के द्वारा कचरा प्रबंधन के तहत खरीदी गई समानों से वार्डों में टुटे फुटें सड़कों को ढकने का कार्य किया जा रहा है । इससे नगर परिषद की कचरा प्रबंधन में भारी लापरवाही उजागर हो रही है ।नगर परिषद द्वारा कचरा प्रबंधन के तहत खरिदी गई करोड़ों की राशि से समानों का उपयोग किस रूप में किया जा रहा है । इसका ताजा उदाहरण देखने को मिल रहा है । जहां नगर परिषद के वार्ड नंबर 30 में टुटें पुलिया को ढकने का कार्य कचरा एकत्रित करने वाले उपकरणों से किया जा रहा है ।

वार्ड नंबर 30 के अहिरानी टोला में नप के द्वारा निर्मित एक पुलिया महीनों से क्षतिग्रस्त हुई है । लेकिन नगर परिषद के द्वारा इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है । जिसको लेकर वार्ड के भावी प्रत्याशी के द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई है । एन एच से निकल कर वार्ड में जाने वाली यह मुख्य सड़क है । जिसपर भारी वाहनों के साथ ही टेम्पु, बाइक आदि का आना जाना हमेशा लगा रहता है । पुलिया टुटे होने के कारण कभी भी किसी प्रकार की दुर्घटना घटने की अंदेशा बराबर बनी रहती है । सवाल यह उठता है कि नप प्रशासन के द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण किया जाना चाहिए । वहीं वार्ड पार्षद संजय यादव ने बताया कि बालू नहीं मिलने के कारण क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है ।  बालू मिलते ही पुलिया की मरम्मत करा दिया जाएगा । वहीं दूसरी तरफ कचरा एकत्रित करने वाले उपकरणों से गड्ढा ढक कर अपनी निष्क्रियता का परिचय दिया जाना नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है ।

संवाददाता: शमसाद अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.