समाजवादी पार्टी विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण किया

मोहनलालगंज/  लखनऊ: मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर किसानों, मजदूरों बेरोजगारों और छात्रों से मिलकर वर्ष 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों जैसे युवाओं को लैपटॉप, कन्या विद्याधन, वृद्धावस्था पेंशन आदि और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108 व 102 एम्बुलेंस सेवा, सभी की सुरक्षा के लिए 15 मिनट में किसी भी मुसीबत में फंसे हुए की सुरक्षा के लिए पहुंचने वाली डायल 100 सेवा जो समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित थी उपलब्धियां गिनाई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की घोषणा प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री और किसानों के लिए सिंचाई करने हेतु बिजली फ्री देने की महत्वपूर्ण घोषणा का क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं शनिवार को सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने क्षेत्र के समेसी, गढ़ा, अब्बासनगर, हसनपुर, छतौनी, कनेरी, मोती का पुरवा, लल्लन पुर आदि गावों का दौरा कर मौजूद किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और छात्रों से आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान सपा नेता भरत यादव, एससी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष राम किशोर रावत, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मायाराम वर्मा, परीदीन पासी, पूर्व प्रधान अतुल यादव, पूर्व प्रधान मोती, गजराज रावत, पीआरओ विधायक मोहनलालगंज हरीशंकर रावत, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमकार लोधी, ब्लाक महासचिव सर्वेश रावत, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम रावत आदि सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.