मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही लागू हुआ आचार संहिता ।

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही लागू हुआ आचार संहिता । आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड मेें आ गया और जिले भर में भाजपा, सपा-बसपा व अन्य राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार की होर्डिंग हटवाने लगी । आचार संहिता का पालन करवाने के लिए जिला प्रशासन ने टीम बनाई है ।
 
यूपी सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज चुनाव आयोग ने घोषणा कर दिया है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आज आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मेें आ गया है। जिले की अलग-अलग तहसील क्षत्रों में चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से सभी राजनीतिक दल की होर्डिंग उतरवाने का काम शुरू करवा दिया है। जिले में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए टीमें भी बनाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के पालन के लिए जिले में 30 टीमें बनाई गई हैं प्रत्येक विधानसभा में 5 टीमों को लगाया गया है अगले 48 घंटों में प्रचार सामग्रियों को हटाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।

 

रिपोर्टर- अनिल केशरी
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.