महुली पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु करने के मामलें में वांछित अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर : अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य*–
महुली पुलिस द्वारा दहेज मृत्यु कारित करने के मामलें में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 281 / 2021 धारा 498(ए) / 304(बी) / 506 / 201 भादवि व 3 / 4 डीपी एक्ट मे वांछित अभियुक्ता नाम पता कुसुम पत्नी राजदेव निवासी चौरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

दिनांक 24.09.2021 को वादी  आनन्द यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी लोईयाभार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि उसकी बहन रिंकी को उसके पति राजेन्द्र यादव, ससुर राजदेव व सास कुसुम निवासीगण चौरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा दहेज में 05 लाख रुपये की मांग को लेकर बार बार प्रताड़ित किया जा रहा था व उसकी दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है । घटना के संबंध मे थाना महुली पर मु0अ0सं0 281 / 2021 धारा 498(ए) / 304(बी) / 506 / 201 भादवि व 3 / 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर पूर्व में दिनांक 25.09.2021 को अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र राजदेव व राजदेव पुत्र संतु निवासीगण चौरी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । आज दिनांक 09.01.2022 को उक्त प्रकरण में वाँछित अभियुक्ता कुसुम पत्नी राजदेव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-
प्रभारी निरीक्षक महुली  कृष्णदेव सिंह, वरिष्ठ उ0नि0  प्रमोद यादव, उ0नि0  उदयभान मिश्र, म0का0 पिंकी ।  ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 16 अभियुक्त गिरफ्तार
•    थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना महुली पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1484 द्वारा विवाद को कराया गया शान्त– पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत हैंसर से इवेन्ट संख्या 11117 से कालर ने ट्रक द्वारा बोलेरो में साइड मारने को लेकर विवाद  होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर 05 मिनट में पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर दोनों पक्षों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।

पीआरवी स्टाफ – उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आ0 अनिरुद्ध प्रसाद, आ0 विपुल कुमार, हो0चा0 रामहित  ।  

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 32 वाहनो से 22000 रु0 सम्मन शुल्क  वसूल किया गया आज दिनांक 09.01.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 32 वाहनो से 22000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

 

रिपोर्टर :मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.