पुलिस अधीक्षक हाथरस, श्विनीत जायसवाल द्वारा थाना कोतवाली हाथरस में लगाए गए टीकाकरण कैंप

कोविड महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत फ्रंट लाइन वर्करों द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज ली जा चुकी हैं। कोविड़ महामारी के पुनः प्रसार को देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना महामारी की बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों के बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत आज दिनांक 10.01.2022 को हुई हैं। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना कोतवाली हाथरस में लगाए गए टीकाकरण कैंप में पुहंचकर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज टीका लगवाया गया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वहां उपस्थित डॉक्टर्स की टीम को उनके द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों से अपील की गई कि सभी तत्काल कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अवश्य लगवाए जिससे कोरोना महामारी से बचाव संभव हो सके । इसके साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग नियमित करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील की गई ।

संवाददाता :प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.