गया नगर निगम के द्वारा चलाया जा रहा है अतिक्रमण हटाने का कार्य इसके बावजूद भी लगी रहती है मुख्य सड़क पर जाम।

बिहार: गया नगर निगम के द्वारा जी० बी० रोड में प्रतिदिन चलाया जा रहा है अतिक्रमण हटाने का कार्य दूसरी ओर गया शहर का अतिव्यस्त मार्ग पी रोड पे किया गया अतिक्रमण को नजर अंदाज किया जा रहा है इसके कारण राहगीरों को हो रही है परेशानी। एक तरफ़ जहां जी० बी०रोड का अतिक्रमण सभी अधिकारी को नज़र आ रहा है तो दूसरी ओर केपी रोड पे छोटे– बड़े सभी दुकान वा फुटपाथ पे किया गया अतिक्रमण को नजर अंदाज किया जा रहा है।इस संदर्भ में मीडिया ने जानकारी लेने के लिए निगम के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमे केवल जी०बी० रोड में ही अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है इसलिए हमलोग इस मार्ग पे अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे हैं।जब हमें के० पी० रोड का आदेश मिलेगा तो वहाँ का अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।गौरतलब हो कि आख़िर किसी एक मार्ग से अतिक्रमण हटाने का ही आदेश क्यों दिया गया है? जबकि अतिक्रमण की वजह से ही पूरे गया शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही हैं।


संवाददाता: अशोक शर्मा।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.