स्वच्छता को लेकर लापरवाह नगर पंचायत बृजमनगंज

महाराजगंज ;नगर पंचायत बृजमनगंज में प्रमुख स्थानों के आस पास गंदगी का आलम यह है कि वहां से गुजरने वाले राहगीर नाक बन्द करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन इसकी सुधि नहीं ले रहा है। मजे की बात यह कि दर्जन भर सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन उनका काम सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है।

इसका उदाहरण बैरियर तिराहा है, जिसके आसपास कूड़े का ढ़ेर है। सरकार की तरफ से बीमारी से लड़ने के लिए साफ सफाई पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये के बजट खर्च हो जाते हैं, लेकिन ध्यान इस ओर नहीं जाता। बृजमनगंज के मुख्य बैरियर तिराहे पर  इर्द गिर्द गंदगी की भरमार है। नगर पंचायत प्रशासन गंदगी के मामले में कुछ करता नही दिखाई देता आधे शहर का कूड़ा कचरा बैरियर तिराहे के बगल में ही ठिकाने लगाया जाता है। यही हाल नगर पंचायत  में  बने शौचालय की है। इस पर नगर पंचायत प्रशासन की निगाह नही जाती है। इसके कारण जबरदस्त गन्दगी का शिकार है। अब सवाल उठता है कि जब नगर पंचायत में स्थित शौचालय की साफ ,सफाई सफाई कर्मी नही कर पाते हैं तो आखिर अन्य जगह की सफाई कैसे होगी। बैरियर चौराहे के रास्ते से बिना नाक बंद किए किसी का जाना मुश्किल है।नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही साफ दिखाई देती है।

रिपोर्टर : इरफान अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.