कोरोना से जंग में जुटीं आंगनबाड़ी सेविकाओं में पालिका अध्यक्ष ने कोविड किट किया वितरित।

पूरे विश्व मे कोरोना वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना प्रारम्भ कर दिया है जिसकी आहट को भांपते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने नौतनवा नगर में कोविड के प्रसार के रोकथाम हेतू बनाई गई निगरानी समितियों की सभी 42 आंगनबाड़ी सेविकाओं में कोविड किट वितरित किया।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने निगरानी समिति के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि "हमारी आंगनबाडी सेविकाएं नागरिको की जीवन रक्षा के कार्य में दिन रात जुटीं हैं।इनका मुख्य कार्य अपने क्षेत्रों में संक्रमितों की पहचान, दवाई की उपलब्धता व जरुरतमंदो तक राहत किट जल्द से जल्द पहुंचाना है।

इस अवसर पर सभासद शाहनवाज खान, राधेश्याम मौर्या,गुड्डू अन्सारी,अशोक कुमार,प्रमोद पाठक, अमित कुमार, आंगनबाड़ी सेविका फरहत, सुप्रिया, शशि जाय0, सुमन शर्मा,किरन शर्मा,ममता चौहान, सीता देवी, प्रमिला जाय0,शचि जाय0,गीता देवी,श्वेता अग्रहरी, बन्दना, स्मिता गौतम, मंजुला चौधरी,विजय लक्ष्मी, मीना देवी, शकुंतला, गंगोत्री देवी आदि लोग उपस्थित रही।

रिपोर्टर : श्रवण यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.