स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

झांसी: आज स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर आज बुन्देलखण्ड कॉलेज झांसी में विवेक निरंजन खेल अकैडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विवेक निरंजन खेल एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्षता फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन की । इसके पूर्व  स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण एवं पुष्पारचन किया।  मुख्य अतिथि अवधेश निरंजन ने अपने उद्बोधन में कहा ही स्वामी विवेकानंद ने छोटी सी आयु में पूरे विश्व का भ्रमण किया और उन्होंने कहा " जिस समय जिस काम का संकल्प करो, उस काम को उसी समय पूरा करो वरना लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे,"।अध्यक्षता करते हुए विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने बताया कि स्वामी जी ने कहा कि "दिल दिमाग के टकराव में हमेशा अपने दिल की बात सुनो "और साथ ही उन्होंने कहा " जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी " ।

रोहित यादवऔर वीके श्रीवास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निखिल यादव ,भानुप्रताप ,प्रिंसी,पूजा ,श्रुतिचौरसिया ,स्तुति गुप्ता ,सृष्टि यादव, अमित कुमार, देवेंद्र कुमार, सुहानी यादव, कार्तिकेय नेगी, हिमांशु त्रिपाठी, दिव्यांशु उपाध्याय ,प्रिंस, ओमी आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री योगेश शर्मा एवं आभार विवेक निरंजन खेल एकेडमी के सचिव राजेश पटेल ने व्यक्त किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.