चंदवा टोरी बरकाकाना रेलखंड में हुआ बड़ा हादसा।

टोरी बरकाकाना रेलखंड पर स्थित निंद्रा मैक्लुस्कीगंज स्टेशन के समीप पोल संख्या 168/ 5 के पास। आमने सामने, रेल ट्रेन टीआरडी टावर वैगन,और ट्रॉली के बीच में हुआ जोरदार टक्कर,तीन रेलकर्मी की मौत,पांच घायल,में से दो की हालत गंभीर।ट्रैक रेलकर्मी सवार को चोटे लगी है। इस दुर्घटना में प्रिंस कुमार कनीय अभियंता यूएसएफडी डालटेनगंज निरंजन कुमार ट्रैक मेंटेनर ग्राम हिलसा राजमणि सिंह पिता नानक सिंह लातेहार निंदिर की घटना स्थल पर ही  कटने से मौत हो गई। जबकि इस टक्कर में अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंअस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचा था जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। यह घटना मंगलवार शाम 5:15 की है,घायल श्रवन कुमार ने कहा कि ट्रॉली में कुल 8 लोग सवार थे । लाइन ब्लाक ले कर मैकलुस्कीगंज और निंद्रा के बीच अप लाइन पार काम हो रहा था लगभग 4,,30 संध्या ट्रॉली निंद्रा से टोरी स्टेशन की ओर आ रही थी जबकि टावर बैंगन रेल ट्रेन निरीक्षण के लिए जा रही थी इसी दौरान आमने सामने की टक्कर हो गई। चंदवा घटना के संबंध में टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी  देते हुए बताया कि मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा स्टेशन के बीच आप लाइन पर ब्लॉक लेकर काम हो रहा था। इसी क्रम में टोरी की ओर आने के लिए ट्रॉली चली थी । इसी बीच कार्य निरीक्षण हेतु टावर बैंगन भी उसी लाइन पर चली गई,जिस कारण उक्त दुर्घटना घटी है। इस घटना में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है,घायलो रेलकर्मी में, पप्पू,लाल्लू, रवि,श्रवन कुमार इत्यादि का इलाज जारी है।

रिपोर्टर - मो०शाहिद/मो०असरफ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.