दतिया : कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला न्यायालय में आयोजित कैंप में लोगों ने अपनाया कवच ।

दतिया " राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री मुकेश रावत के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 12.01.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा जिला न्यायालय दतिया में कोविड-19 महामारी के बचाव एवं रोकथाम हेतु वैक्सीन के कैंप का आयोजन किया गया।साथ ही 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तयो को बूस्टर डोज भी लगाया गया।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.पी.शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, एक वैक्सीन आपके शरीर को किसी बीमारी, वायरस या संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है।

वैक्सीन शरीर के इम्युनिटी सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्राणी को संक्रमण की पहचान करने के लिए प्रेरित करती है।और उनके खराब शरीर में एंटीबॉडीज बनाते हैं।जो बाहरी हमले से लड़ने के लिए हमारे शरीर की मदद करती है।जिला जिला न्यायालय दतिया में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में आज जिला न्यायालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित अधिवक्तागणों ने भी उपस्थित रहकर आयोजित वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाया।म वैक्सीनेशन कैंप में जिला न्यायालय दतिया में कोवेक्सिन एवं कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।

संवादाता :नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.