दतिया :भारतीयम विद्यालय दतिया में किया गया युवा दिवस का आयोजन।

दतिया : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला दतिया में आज विधिक सेवा प्राधिकरण जिला दतिया द्वारा भारतीय विद्यालय में यूथ दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री आर.पी.शर्मा के निर्देशानुसार एवं श्री मुकेश रावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय विद्यापीठ विद्यालय में आज दिनांक: 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई,जिसे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है,कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय जिला जज दतिया श्रीमती रमा जयंत मित्तल जी,विद्यालय प्राचार्य श्री एन.के.पालीवाल के द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य व एकेडमिक,कोऑर्डिनेटर श्री कृष्ण गोपाल शर्मा जी की ने पुष्पगुच्छ देकर किया।छात्र-छात्राओं ने भाषण कविता तथा विवेकानंद जी के व्यक्तित्व के बारे में अपने विचार रखे,मुख्य अतिथि श्रीमती रमा जयंत मित्तल  जी ने संविधान में युवाओं के लिए क्या प्रावधान है,बतलाया गया। आयोजन का समापन प्राचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद आभार प्रकट करके हुआ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के.पालीवाल, कोऑर्डिनेटर कृष्ण गोपाल शर्मा,श्री सुनील त्यागी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.