सीसीटीवी के फुटेज से पकड़ा चोरी का आरोपी

शाहपुर- एक शातिर चोर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया है।आरोपी से जेवर , ऑटो पार्टस  चोरी का सामान और दो बाइक जप्त की है। जब्त सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। पुलिस के मुताबिक भौरा स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी हुई थी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का हुलिया आया था । पुलिस ने इसी के आधार पर संदिग्ध आरोपी रायपुर निवासी राजकुमार उर्फ बिट्टू धुर्वे के रूप में पहचान की । पुलिस ने राजकुमार की तलाश कर उसे पकड़ा और और पूछताछ की। आरोपी ने 26 दिसंबर को भौरा के ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर ऑटो पार्ट्स की चोरी करना कबूल किया। आरोपी ने बताया इससे पहले 24 नवंबर 2021 को चिखल्दा खुर्द में सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात और नगदी चोरी एक अन्य बाल अपचारी के साथ मिलकर की थी। आरोपी से ऑटो पार्ट्स तथा सोने चांदी के जेवर और दो बाइक जप्त की है आरोपी ने पथरोटा और शाहगंज से मोटरसाइकिल चोरी की थी ।आरोपी से तीन लाख  रुपए का सामान जप्त किया है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी भौंरा उप निरी . इरफान कुरेशी , उप निरी . एन.के. पाल , प्र . आर . 86 इस्तयाक अली , प्र.आर .677 दीपक कटियार , आर .448 मोहितभाटी , 632 प्रवेश , 444 विवेक , चालक आर .299 नितिन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 संवाददाता : राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.