किठौर इंटर कॉलेज में हुआ छात्रों का कोविड टीकाकरण।

मथुरा  : कस्बा किठौर में स्थित किठौर इंटर कॉलेज इंटर में 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। कोविड वैक्सीन लगवाने के छात्रों में उत्साह देखने को मिला। ब्रहस्पतिवार को भारी कड़ाके की ठंड मे भी स्कूलों मे टीकाकरण जारी रहा। किठौर इंटर कॉलेज मे एएनएम नईमा व अदिति सीएचओ ने  170 छात्र छात्राओं को कोविड की पहली डोज लगाई। कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर आदिल त्यागी  ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चे वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाकर ही हम खुद को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। वही प्रधानाचार्य सुमित शास्त्री जी ने कहा कि विधार्थी वैक्सीनेशन के लिए अपने परिजनों व आसपास के लागों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर मास्टर जी फहीम अख्तर, डॉक्टर गुलफाम, यूसुफ अहमद, विनय कुमार, असद इल्यास, आदि मौजूद रहे।


संवाददाता : शाहिद अली।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.