रास-जेबी पब्लिक स्कूल में हुआ पतंग प्रतियोगिता का आयोजन

दतिया। रास-जेबी पब्लिक स्कूल झांसी रोड़ दतिया में मकर संक्रांति के अवसर पर कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा हाउस वाईज पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंग प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे विद्यालय के डायरेक्टर राजेश मोर और प्राचार्य नवीन शर्मा द्वारा पतंग उड़ा कर किया गया।  
हाउस वाईज आयोजित पतंग प्रतियोगिता में विद्यालय के चावला हाउस, टेरिसा हाउस, रमन हाउस और कलाम हाउस के छात्र-छात्राओं के बीच अलग-अलग वर्ग में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रंग-बिरंगी पतंग आसमान में उड़ाई गई। पतंग प्रतियोगिता में चावला हाउस के छात्र राजदीप यादव, सिद्धार्थ अहिरवार ने प्रथम, द्धितीय स्थान कलाम हाउस रहा जिसमें अनिकेत यादव, सागर रावत, तृतीय स्थान पर रमन हाउस रहा जिमसें भावेश टिलवानी और अंश श्रीवास्तव शामिल है।

इसी प्रकार छात्राओं में प्रथम स्थान पर रमन हाउस की छात्रा प्रियांशी श्रीवास्तव, मानसी श्रीवास्तव, द्धितीय स्थान पर चावला हाउस की अनुष्का पाण्ड़े दीप्ती दुबे, तृतीय पर कलाम हाउस की तपस्या दांगी, अनुष्का गुप्ता रही।

विद्यालय के उपप्राचार्य अतुल जैन द्वारा बताया गया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने से आनंद मिलता है परंतु इससे स्वास्थ्य लाभ भी होता है। दरअसल इस दिन सूर्य से मिलने वाली धूप का पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति के शरीर को फायदा मिलता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उतारायण में होता है। सूर्य के उतरायण में जाने के समय उससे निकलने वाली सूर्य की किरणें मानव शरीर के लिए औषधि का काम करती है। कार्यक्रम का रोमाचंक संचालन अरजित चतुर्वेदी द्वारा किया गया।  

इस अवसर पर सीनियर कोडीनेटर मयंक केसवानी, रिया खड्डर, सीसीए इन्चार्ज भानू प्रिया खड्डर, ग्रिसा वद्या, हाउस इंचार्ज यश खेमरिया, अनुदित बुद्यौलिया, निखिन पम्बानी, उदय सिंह जादौन, रोमा आड़वनी, अनिल प्रजापति, देवयानी सारस्वत सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित थे।

रिपोर्टर :  नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.