धोपाप घाट पर मकर संक्रांति पर्व पर नहीं होगी भीड़: एसडीएम

लंभुआ/  सुल्तानपुर : मकर संक्रांति पर्व पर स्नान के समय भक्त गणों की घाट पर भीड़ नहीं होने दी जाएगी, कोविड नियमों का प्रशासन हर हाल में पालन करवाएगा। उक्त बातें शनिवार को मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए धोपाप घाट का निरीक्षण करते समय एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कही। एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रशासन आचार संहिता के अनुपालन में काम कर रहा है और हर हाल में आचार संहिता का अनुपालन करवाएगा। उन्होंने कहा कि घाट पर किसी भी राजनैतिक पार्टी का पोस्टर बैनर पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घाट पर स्नान के समय लोग एक दूसरे से दूरियां बनाकर स्नान करेंगे। किसी भी दशा में घाट पर भीड़ नहीं रहेगी।सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद कर दिए गए हैं और मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर घाट पर प्रशासन के लोग तैनात रहेंगे। निरीक्षण में कोतवाल नर्वदेश्वर तिवारी, चांदा कोतवाल रामविलास सुमन रहे मौजूद।

संवाददाता: वाजिद हुसैन

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.