गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कैम्प कार्यालय आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा “विधानसभा चुनाव 2022” की तैयारियों के दृष्टिगत व आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत तथा जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कैम्प कार्यालय पर जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी तथा दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-

हाथरस जिले में आज दिनांक 16-01 -2022 दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा “विधानसभा चुनाव 2022” की तैयारियों के दृष्टिगत एवं जनपद में लागू आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कैम्प कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान सुश्री रुचि गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर, श्री सुरेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ, श्री ब्रह्म सिंह क्षेत्राधिकारी सादाबाद, डा0 आनन्द कुमार क्षेत्राधिकारी(UT), श्री मनोज कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी चुनाव, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव, चुनाव प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश बाबू यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । सर्वप्रथम गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारीगणों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 15.01.2022 से दिनांक 22.01.2022 तक के लिये जारी नई गाइडलाइन व दिशा निर्देशो के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा अवगत कराया कि इस दौरान रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली, जूलूस तथा राजनैतिक दलों, सम्भावित उम्मीदवारों तथा अन्य समूहों द्वारा भौतिक रूप से की जाने वाली निर्वाचन सम्बन्धी रैलियों को प्रतिबन्धित किया गया है । निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राजनैतिक दलो हेतु अधिकतम 300 व्यक्तियों अथवा हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के साथ इन्डोर मीटिंग की अनुमति प्रदान की गयी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा आचार संहिता का कडाई से शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया जाए तथा संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का ड्रोन कैमरो की सहायता से निरीक्षण किया जाये। साथ ही सभी मतदान केन्द्रो को ड्रोन कैमरे के माध्यम व अन्य उपलब्ध संसाधन के माध्यम से मैपिंग कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।
 
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरुद्ध अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद की सीमाओं पर बैरियर लगाकर अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कराने तथा अवैध शस्त्रों की बरामदगी एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालन करने वाले/अवैध शस्त्र बनाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु तथा लाइसेंसी असलहे का दुरुपयोग करने वालों व्यक्तियों को चिन्हित कर ऐसे लोगो का शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड व अन्य कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी तथा क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर परेड व अन्य सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि कोविड महामारी के बढते प्रसार के दृष्टिगत अपने अपने अधीनस्त नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित करें कि सभी कर्मचारीगण कोरोना महामारी की बूस्टर डोज समय से लगवा ले तथा ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी बरते । मास्क व सैनिटाईजर का नियमित प्रयोग करते रहे । साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में लागू रात्रि कोरोना कर्फ्यू एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

 संवाददाता: प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.