कौशांम्बी सिराथू व फूलपुर में केशव प्रसाद मौर्य खिला चुके हैं कमल

कौशांम्बी: लखनऊ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की वजह से सिराथू हाट सीट मानी जा रही है सपा बसपा व कांग्रेस के सामने भाजपा के चक्रव्यूह को तोड़ना एक बड़ी चुनौती है केशव प्रसाद के सामने किसको उम्मीदवार घोषित किया जाय यह सपा व कांग्रेस अभी तय नही किया है 2012 में डिप्टी सीएम सिराथू से विधायक बने 2014 में फूलपुर से खिला चुके हैं कमल उसके बाद  कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 2014 में पार्टी ने इनको प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल कर कमल खिलाकर रिकॉर्ड बनाया था । यह सीट देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की सीट कहि जाती थी । कांग्रेस के बाद इस सीट पर समाजवादी पार्टी और बसपा ने भी चुनाव जीता था । लेकिन भाजपा कभी भी इस सीट पर चुनाव नहीं जीत पाई थी 2014 में केशव प्रसाद मौर्य जीत हासिल किए केशव प्रसाद मौर्य को हिंदुत्व का कट्टर नेता माना जाता है जब ये सांसद थे तभी इनको भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई जिसका परिणाम रहा कि 2017 में भारतीय जनता पार्टी 325 सीट जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और केशव प्रसाद मौर्य सरकार में मुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्य विधानसभा परिषद के सदस्य हैं अबकी बार सिराथू से कमल खिलाना उनके लिए बड़ी चुनौती है केशव को उनके गृह जनपद से ही हाईकमान ने मैदान में उतारा है।

रिपोर्टर : अल्ताफ अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.