अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

संतकबीरनगर : अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  राजेश मोदक* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य–
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा 21 पुड़िया स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह* के निर्देशन मे जनपद संतकबीरनगर में आगामी विधान सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेंचने व सेवन करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र* के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  विजय नरायण प्रसाद* के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 16.01.2022 को 21 पुड़िया (04 ग्राम) स्मैक के साथ 02 अभियुक्त 1 – मोहन यादव 2 – रोहन यादव पुत्रगण हनुमान प्रसाद यादव निवासीगण पुरानी तहसील धोबी टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को सब्जी मंडी रोड़ गायत्री मंदिर मुहल्ला पुरानी तहसील के पास से 01 अदद मारूती ईको रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 AY 4533 के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 43 / 2022 धारा 8 / 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।  
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1 – मोहन यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी पुरानी तहसील धोबी टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर
2 – रोहन यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी पुरानी तहसील धोबी टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 43 / 2022 धारा 8 / 22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी -  
1 – 21 पुड़िया स्मैक (04 ग्राम) ।
2 – 01 अदद मारूती ईको कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 AY 4533 ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी चौकी बहदहिया उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्रा, उ0नि0 कौशल किशोर यादव, का0 रविन्द्र निषाद, का0 सुशील गौड़ ।
500 ग्रांम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
             
     पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र* के नेतृत्व में आगामी विधान सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  विजय नरायण प्रसाद* द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त श्रीराम केवट पुत्र स्व0 बिहारी केवट निवासी बढ़ना थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 42 / 2022 धारा 8 / 20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
श्रीराम केवट पुत्र स्व0 बिहारी केवट निवासी बढ़ना थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी –
1 - 500 ग्राम अवैध गांजा ।

गिरफ्तारी टीम का विवरण-
प्रभारी चौकी औद्योगिक उ0नि0  सत्येन्द्र यादव, हे0का0 संतोष पटेल, का0 बालगोविन्द ।
02 अदद अवैध चाकू के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त नाम पता साहेब भारती पुत्र रामलौट निवासी नकाई थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 16 / 2022 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – हे0का0 ओम प्रकाश राय मय हमराह ।
थाना दुधारा पुलिस द्वारा एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त नाम पता वलीउल्लाह पुत्र यार मोहम्म्द निवासी चोरहा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को उसरा शहीद पुलिस के पास से गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 12 / 2022 धारा 4 / 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – हे0का0 शतीष कुमार मिश्र, का0 संतोष यादव ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 13 अभियुक्त गिरफ्तार
•    थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•    थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 850 रुपये नकद व ताश के 52 पत्तों के साथ 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण नाम पता 1 – लाल मोहम्मद पुत्र मोहर्रम अली  2- संतोष यादव पुत्र राम नयन यादव 3 – राम बेचू पुत्र राम सवारे निवासीगण करिया सिंह दुधारा थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को 600 रुपये मालफड़, 250 रुपये जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 15 / 2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 अमर सिंह, का0 ओमवीर सिंह ।  

 पीआरवी आफ द डे " पीआरवी 2548 द्वारा मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल– पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र बुद्धाकला से इवेन्ट संख्या 08006 से मार्ग दुर्घटना में 01 व्यक्ति ( शुभम पटेल पुत्र  प्रदीप चौधरी निवासी मलिक पुरवा जनपद बस्ती) के घायल होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 06 मिनट में पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को जरिए एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजवाया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना के घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवाकर उसकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 धनन्जय राय, आ0 धर्मेन्द्र कुमार, हो0चा0 रामकृष्ण मौर्य ।   मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 74 वाहनो से 51500 रु0 सम्मन वसूल किया गया।

आज दिनांक 16.01.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 74 वाहनों से 51500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल वाहन किया गया ।

रिपोट : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.