गोपनीय तरह से कराई गई योगा शिक्षकों की भर्ती

लखीमपुर खीरी मैलानी विकासखंड बांकेगंज अंतर्गत ग्रामसभा सुआबोझ के एक नौजवान बेरोजगार व्यक्ति का सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो हो रहा है वायरल  व्यक्ति का नाम कमल देव है।

कमल देव का कहना है कि मुझे निघासन से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सभा में योग शिक्षकों की भर्ती ग्राम प्रधान औरBDO के माध्यम से कराई जा रही है , जानकारी मिलने पर व्यक्ति अपने ग्राम प्रधान शंकरलाल के पास जानकारी लेने पहुंचा तो प्रधान के द्वारा बताया गया कि हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है अगर कोई सूचना आएगी तो आपको सूचित कर दिया जाएगा 2 दिन बाद व्यक्ति फिर  पहुंचा तो ग्राम प्रधान ने कहा कि अभी फॉर्म नहीं मिल पाया है मैं जाऊंगा तो लेकर आऊंगा।

इतने में व्यक्ति ने निघासन ब्लाक से फॉर्म मंगवा लिया और ग्राम प्रधान शंकरलाल से हस्ताक्षर करवा कर बांकेगंज ब्लॉक पर पहुंचा ब्लॉक पर बताया गया कि यह भर्ती तो हो चुकी है अभी कुछ ही दिन पहले आप के ग्राम प्रधान को सूचित किया गया था कि अपनी ग्राम सभा में हर नौजवान को बता दें कमल देव का कहना है कि ग्राम प्रधान ने मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं दी जबकि मैं ग्राम प्रधान से कई बार जाकर पूछा भी था कमल देव कहना है कि ग्राम प्रधान ने सिर्फ अपने ही लोगों को चयनित करवाया है
ऐसा आरोप कमल देव के द्वारा ग्राम प्रधान शंकरलाल के ऊपर लगाया गया।

 

संवाददाता: रामेश्वर सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.