अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला मुरैना की बैठक सम्पन्न।

मोरेना : ग्राहकों के अधिकारों के संरक्षण, उन्हें शोषण के प्रति जागरूक करने, शिक्षित व प्रशिक्षित करने एवम संगठित कर शोषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से कार्यरत अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, मुरैना जिले की  बैठक दिनांक 13/01/22 को सम्पन्न हुई ।  जिला अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में एवं जिला सचिव वीर सिंह भदौरिया  की अनुशंसा पर ग्वालियर संभागीय प्रभारी , देवी सिंह राठौर जी के द्वारा जिला इकाई मुरैना की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

 बैठक में संगठन की आवश्यकता, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का परिचय , उद्देश्य इसकी कार्य प्रणाली एवम महत्व पर प्रकाश संगठन के लखन सिंह टंडन जी ने डाला ।

 जिला कार्यकारिणी
अध्यक्ष - गोविंद सिंह बघेल उपाध्यक्ष- दीपक सिंह तोमर
उपाध्यक्ष-रामशंकर (पिंकी) गुर्जर
उपाध्यक्ष-पवन भदौरिया
उपाध्यक्ष-भद्रसेन सिंह तोमर सचिव- वीर प्रताप  सिंह भदौरिया सहसचिव-रघुराज सिंह तोमर जिला-मीडिया प्रभारी-ओमकार सिंह तोमर जिला- सह मीडिया- प्रभारी-भूपेन्द्र राठौर कार्यालयीन मंत्री - प्रयांशु सिंह तोमर

जिला कार्यकारिणी सदस्य-ऋषि बैश, हरिओम यादव, संजय यादव, संजय सिंह, आशीष जादौन, विष्णु तोमर, हरिशंकर खटीक शैलेन्द्र शर्मा।

अ भा ग्राहक पंचायत के प्रयासों से  24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू हुआ था एवम इस अधिनियम में 2020 में सुधार किए गए। इस उपलक्ष्य में प्रति वर्ष राष्ट्रीय ग्राहक दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जाता है। इस दिन आयोजित कार्यक्रम में ग्राहकों के हितों की दृष्टि से उनके जागरण, मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, संवाद व समस्या समाधान की दृष्टि से नापतोल , खाद्य व आपूर्ति, बिजली, दूध  एवम खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि के माध्यम से जांच हेतु प्रदर्शनीय लगाई जाती है ।

बैठक में श्री वीरेश सिंह तोमर हरिओम सिंह यादव , राजेश सिंह तोमर , जसमन्त सिंह गुर्जर ,सुनील तोमर ,भूपेंद्र सिंह राठौर ,विनय शर्मा , सुरजीत सिंह तोमर , कमलेश कुशवाह, मोनू शेजवार ,पूरन सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रामकिशन सिंह कुशवाहा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.